बिहार में ज़हरीली शराब से 9 की जान, 17 की आँखों की रौशनी गयी: हालत गंभीर
बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले में ज़हरीली शराब से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 17 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। इस शराबकांड से ज़िले भर में हड़कंप मच गया है व एक के बाद एक मौतों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं।
ये घटना सारण जिले के भेल्डी थाना और मकेर थाना क्षेत्र के भाथा धानुक टोली की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक शादी समारोह में शराब पीने से ये घटना हुई है। मकेर थाने के फुलवरिया नोनिया टोली और सोनहो भाथा के लगभग पच्चीस से अधिक लोगों ने शराब का सेवन किया था। लोगों का कहना है कि जिन लोगों के घर में शादी थी उन लोगों ने अपने सगे-सम्बन्धी को भोज दिया था जिसके दौरान शराब पिलाई गई थी। और अगली ही सुबह से शराब पीने वाले सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। बता दे कि पहले दिन भेल्दी थाने के सोनहो भाथा के चंदन कुमार और फुलवरिया नोनिया टोली के कमल महतो की मौत हो गई। जिसके बाद एक के बाद एक लगातार मौत के आकड़े बढ़ने लगे।
शराबबंदी वाले राज्य में इस प्रकार की घटना सोचनीय हैं इस बीच पुलिस (Police) ने शराब कारोबारी विश्वकर्मा समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी भूमिका शराब बेचने में संदिग्ध पाई गई है। वहीं डीएम (DM) ने आश्वासन दिया है कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News